Home उत्तराखंड एसडीएम से की थोक सब्जी बाजार गोवर्धनपुर शिफ्ट करने की मांग

एसडीएम से की थोक सब्जी बाजार गोवर्धनपुर शिफ्ट करने की मांग

गोवर्धनपुर और आसपास के कई गांवों के लोगों ने तहसील पहुंचकर एसडीएम से मुलाकात की। उन्होंने एसडीएम से मांग की कि लक्सर नगर में चल रही सब्जी की थोक मंडी को वापस गोवर्धनपुर में शिफ्ट किया जाए। एसडीएम ने मंडी सचिव से बात कर कार्रवाई का भरोसा देकर ग्रामीणों को लौटाया।
रविवार दोपहर में गोवर्धनपुर क्षेत्र के सुनील कुमार, जसवीर सिंह, भगत सिंह, चरण सिंह, रणवीर सिंह, बीर सिंह, प्रदीप चौधरी, विरेंद्र सिंह सहित काफी लोग लकसर तहसील मुख्यालय पहुंचे और एसडीएम वैभव गुप्ता से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि लक्सर नगर में दशकों पहले से सुबह के समय सब्जी का थोक बाजार लगता आया है। मंडी समिति के पास गोवर्धनपुर में उपमंडी स्थल बना हुआ है। करीब एक, डेढ़ साल पहले तत्कालीन एसडीएम ने लक्सर के थोक सब्जी बाजार को नगर से हटाकर भी गोवर्धनपुर उपमंडी स्थल पर शिफ्ट कर दिया था। बताया कि पिछले कुछ दिनों से लक्सर नगर के आसपास रहने वाले लोग सब्जी का थोक बाजार मनमर्जी से नगर में ही लगा रहे हैं। इस बाबत पहले भी शिकायत की गई थी, पर कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने सब्जी बाजार वापस गोवर्धनपुर शिफ्ट करने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि मांग नहीं मानने पर वे अनशन करने को मतबूर होंगे।