Home उत्तराखंड रात्रि प्रवास को लांघा भूड़ पहुंची शिलगुर देव की पालकी

रात्रि प्रवास को लांघा भूड़ पहुंची शिलगुर देव की पालकी

जौनसार के कनबुआ गांव से रविवार को शिलगुर बिजट देवता की पालकी एक दिवसीय प्रवास के लिए रविवार को विकासनगर के लांघा भूड़ पहुंची। कनबुआ से भूड़ तक पहुंचने के दौरान साहिया, कालसी, हरिपुर, बाड़वाला, अंबाड़ी, रुद्रपुर, लांघा में लोगों ने देव पालकी पर पुष्प वर्षा कर खुशहाली की मन्नत मांगी।
देवता के पुजारी खुशीराम शर्मा ने बताया कि कुछ समय पूर्व लांघा भूड़ निवासी राजेश खन्ना ने कनबुआ स्थित शिलगुर बिजट देवता मंदिर में सुख, शांति एवं परिवार में समृद्धि की मन्नत मांगी थी। मन्नत पूरी होने पर उन्होंने देव पालकी को अपने घर आमंत्रित किया। रविवार को ब्रह्म मुहूर्त में देव पालकी को विधि विधान से गर्भगृह से बाहर निकाला गया। स्थानीय ग्रामीणों के देव दर्शन करने बाद सुबह दस बजे देव पालकी ने लांघा भूड़ के लिए प्रस्थान किया। देव पालकी का जौनसार के सकनी, अलसी, साहिया, कालसी, हरिपुर समेत विकासनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने श्रद्धा के साथ स्वागत किया। भूड़ पहुंचने पर देव पालकी के दर्शनों के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। पूजा अर्चना के बाद ग्रामीणों ने देर रात तक जागरण किया। इस दौरान मंदिर के वजीर शांति सिंह पंवार, भंडारी संतन सिंह पंवार, देव माली खजान सिंह, धन सिंह, मुकेश पंवार, नारायण सिंह, माया राम, बलवीर सिंह, अजब सिंह, एसएस बिष्ट, हुकम सिंह, प्रेमदास, अजब वर्मा, नत्थी वर्मा, सियाराम, चतर सिंह, परम सिंह आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version