राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में वीरभूमि फाउंडेशन ने स्वैच्छिक रक्तदान कर उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में शहीद हुए आंदोलकारियों को श्रद्धांजलि दी। रविवार को वीरभूमि फाउंडेशन की ओर से प्रेमनगर स्थित कैंटोनमेंट स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ फाउंडेशन के संरक्षक एवं मेयर सुनील उनियाल गामा ने किया। मेयर ने कहा कि राज्य निर्माण के शहीदों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में समाज के विभिन्न वर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। युवाओं और मातृशक्ति का इसमें महत्वपूर्ण योगदान रहा। फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश रावत ने कहा कि शहीदों और राज्य आंदोलनकारियों ने अलग उत्तराखंड राज्य के लिए लाठी-गोलियां खाई। राज्य निर्माण की लड़ाई में आंदोलनकारियों का खून भी बहा। इसे देखते हुए वीरभूमि फाउंडेशन ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के ब्लड बैंक टीम के सहयोग से 77 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। इस अवसर पर कैंट बोर्ड के नामित सदस्य विनोद पंवार, हरीश कोहली, सचिन कुमार, आशीष गुसाई, अनिल नौटियाल, अमित राणा, विपिन रेनवाल, धीरज बिष्ट, शुभम, अमोल डोभाल, समर गुप्ता, पवन , वरुण वालिया, चंदन कनौजिया, सौरव शर्मा आदि उपस्थित रहे।