पौड़ी। पौड़ी-बुआखाल-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चोपडियू के पास कार पर पेड़ गिर गया। कार पौड़ी से एसबीआई का कैश लेकर चाकीसैंण जा रही थी। हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। हादसे की सूचना पर पहुंची पाबौ पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में भर्ती कराया है। पाबौ चौकी प्रभारी दीपक पंवार ने बताया कि पौड़ी से एसबीआई बैंक का कैश लेकर आल्टो कार में तीन लोग चाकीसैंण जा रहे थे। तभी चोपडियू के पास कार में पेड़ गिर गया। जिसमें कार सवार तीनों को चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि कार चालक चाकीसैंण निवासी सूर्यप्रकाश, गनर नवीन सिंह, एसबीआई चाकीसैंण के क्लर्क सुंदर सिंह घायल हुए हैं। इन्हें मामूली चोटें हैं। साथ ही कार में रखा बैंक का कैश भी सुरक्षित है।