Home उत्तराखंड कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दी

कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दी

उत्तरकाशी। जिला जज उत्तरकाशी गुरुबख्श सिंह के मार्गदर्शन में डुंडा ब्लॉक के दूरस्थ ग्राम कमद में बहुउद्देश्यीय विधिक साक्षरता एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों व छात्रों को कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई। शिविर में विभागीय स्टॉल के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गई। कमद में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्वेता राणा चौहान की अध्यक्षता में आयोजित विधिक शिविर में ग्रामीणों व छात्रों को नशे से दूर रहने तथा यातायात नियमों के पालन की जानकारी दी गई। साथ ही कानूनी अधिकारों के प्रति भी सचेत किया गया। सचिव राणा ने कहा कि युवाओं में नशे की प्रवृत्ति धीरे-धीरे बढ़ रही है। नशे को रोकने के लिए हम सबको मिलकर आगे आने की जरूरत है। ताकि हम अपनी युवा पीढ़ी को नशे से बचा सकें। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण भी जोर दिया तथा ग्रामीणों से आसपास के क्षेत्र में जरूर पौधरोपण की अपील की। उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गरीब लोगों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी। शिविर में समाज कल्याण विभाग के द्वारा वृद्धा पेंशन, विधवा, दिव्यांग, किसान आदि पेंशन के फार्म वितरित किए एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा जरूरी दवाइयां वितरित की गई। शिविर में एसडीएम डुंडा मीनाक्षी पटवाल,अध्यक्ष जिला बार संघ महावीर प्रसाद भट्ट, चीफ लीगल डिफेंस बद्री प्रसाद नौटियाल, रिटर्नर अधिवक्ता प्रवीण सिंह, एडवोकेट पमिता थे।