Home उत्तराखंड ऑटो और विक्रम वाहनों के खिलाफ चला अभियान, 65 के चालान, छह...

ऑटो और विक्रम वाहनों के खिलाफ चला अभियान, 65 के चालान, छह सीज

देहरादून। संभागीय परिवहन विभाग ने ओवरलोडिंग करने वाले ऑटो और विक्रम वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। चार टीमों ने 65 वाहनों के चालान किए। जबकि, छह वाहन सीज किए गए। इस कार्रवाई से बचने के लिए कई संचालक गलियों में वाहन खड़े करते दिखे। परिवहन विभाग ने दून-सहारनपुर मार्ग, राजपुर, चकराता, सहस्रधारा और रायपुर मार्ग पर ऑटो-विक्रम वाहनों की जांच की। आरटीओ (प्रवर्तन) शैलेश तिवारी ने बताया कि यात्रियों से ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों पर विशेष फोकस रहा। इस दौरान कुल 97 वाहनों के चालान और 11 सीज किए गए। जिन वाहनों के चालान हुए, उनमें 65 ऑटो-विक्रम हैं। सीज वाहनों में भी छह ऑटो-विक्रम शामिल रहे। ज्यादातर विक्रम-ऑटो ओवरलोड मिले। कुछ के प्रमाण पत्र पूरे नहीं थे तो कुछ ड्राइवरों के पास डीएल नहीं था। इसके साथ ही भविष्य में ज्यादा किराया नहीं लेने और ओवरलोडिंग नहीं करने की हिदायत दी गई। इस टीम में प्रवर्तन कर अधिकारी एमडी पपनोई, परीक्षित भंडारी, जितेंद्र बिष्ट शामिल थे।