हरिद्वार। हरिद्वार प्रीपेड टैक्सी यूनियन के प्रधान, सचिव समेत विभिन्न पदों पर निर्वाचित हुए पदाधिकारियों को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने शपथ दिलायी। विधायक मदन कौशिक ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वाहन चालक और मालिकों के हितों की रक्षा करने के लिए वह सदैव खड़े हैं। मदन कौशिक ने सभी पदाधिकारियों को विश्वास दिलाया कि भाजपा सरकार उनके हितों के लिए लगातार प्रयासरत है और भविष्य में भी सरकार का सहयोग वाहन चालक और मालिकों को मिलता रहेगा। विधायक मदन कौशिक ने हरिद्वार प्रीपेड टैक्सी यूनियन के प्रधान संजय शर्मा, सचिव पद पर सुभाष गोस्वामी, उपसचिव पूरण सिंह भंडारी, उप प्रधान देवेंद्र नेगी,कोषाध्यक्ष नरेश चौहान, उपकोषाध्यक्ष प्रमोद रावत को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में कार्यकारिणी सदस्य गणेशदत्त बाला, भूपेंद्र भंडारी, शंकर, विक्रम सिंह नेगी और नरेश यादव ने भी शपथ ली।