ऋषिकेश। उग्रसेननगर में एक युवक ने घर में घुसकर मारपीट की। इस दौरान आसपास के लोग जमा हुए, तो आरोपी मौके से फरार हो गया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक ओमप्रकाश ग्रोवर निवासी उग्रसेननगर ऋषिकेश ने शिकायत देकर बताया कि वह घर पर था। इसी बीच हरियाणा स्थित पानीपत निवासी नारायण उनके घर में घुस आया। आरोप है कि पहले कहासुनी की। बाद में नारायण ने गाली-गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर जमकर मारपीट की। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तो वह भाग खड़ा हुआ। जख्मी हालत में ओम प्रकाश अस्पताल पहुंचे। नामजद तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक खुशी राम पांडे ने बताया कि आरोपी की तलाश को प्रयास तेज कर दिए गए हैं। जल्द गिरफ्तारी कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।