रुड़की। पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। बीते गुरुवार की शाम को इंस्पेक्टर मनोज कुमार मैनवाल टीम के साथ गश्त कर रहे थे। नहर पटरी पर उन्हें एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। युवक की तलाशी लेने पर स्मैक और इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया गया। आरोपी की पहचान विकास, निवासी लिब्बरहेडी कोतवाली मंगलौर के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी से 7.2 ग्राम स्मैक बरामद की है।