ऋषिकेश। रायवाला निवासी एक युवती से दोस्ती कर फेसबुक पर उसका फर्जी अकाउंट बनाकर ब्लैकमेल करते हुए लाखों की नगदी और जेवरात हड़पने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने आरोपी पर दुष्कर्म का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने तलाशी में आरोपी से ब्लैकमेलिंग में इस्तेमाल किया जा रहा मोबाइल भी बरामद किया है। पेशी के बाद अदालत ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।थानाध्यक्ष कुलदीप पंत के मुताबिक यह मामला साल 2016 से शुरू हुआ। घटना के दौरान युवती नाबालिग थी। दोस्ती कर युवक ने उसके कुछ फोटो ले लिए। बाद में उन्हें फेसबुक की जरिए वायरल करने की धमकी देकर डेढ़ लाख रुपये और जेवरात हड़प लिए। आरोप है कि इस बीच आरोपी ने दुष्कर्म भी किया। रिश्तेदारों को आपत्तिजनक मैसेज किए। पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी। परेशान पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी, इसके बाद परिजन शिकायत लेकर थाने पहुंचे। पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी को टीम गठित की गई है। गुरुग्राम पुलिस के सहयोग से आरोपी आकाश पुत्र सुनील जोशी निवासी कस्बा जोशियाना, नगीना, जिला बिजनौर, यूपी को गुरुग्राम से दबोच लिया गया। आरोपी से ब्लैकमेलिंग के लिए प्रयोग हो रहे मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया गया है।