Home उत्तराखंड अंग्रेजी शराब की दुकान पर मिली अनियमितताएं

अंग्रेजी शराब की दुकान पर मिली अनियमितताएं

निर्धारित समय के बाद एसडीएम ने गोवर्धनपुर रोड पर स्थित अंग्रेजी शराब का ठेका खुला मिला। ठेके पर कैश बुक व बिल बुक मौजूद नहीं थी। स्टॉक बुक अपडेट नहीं की गई थी। ठेके पर शराब के स्टॉक में भी काफी अंतर मिला। एसडीएम ने निरीक्षण की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है।
मंगलवार रात दस बजे के बाद एसडीएम वैभव गुप्ता को गोवर्धनपुर रोड पर स्थित एक अंग्रेजी शराब की दुकान खुली होने की सूचना मिली। सूचना पर एसडीएम ने लेखपाल गुलशन कुमार व अतुल देव के साथ छापेमारी की तो दुकान खुली मिली। दुकान के साथ ही कैंटीन भी संचालित की जा रही है। कैंटीन में भी शराब व बीयर की बोतलें मिली। दुकान पर सीसीटीवी कैमरे लगे थे, पर उनको किसी स्क्रीन से नहीं जोड़ा गया था। दुकान पर मौजूद सेल्समैन कैश बुक व बिल बुक नहीं दिखा पाए। स्टॉक बुक में मंगलवार की एंट्री दर्ज नहीं की गई थी। इसके बाद एसडीएम ने दुकान का स्टॉक चेक किया तो शराब की 375 बोतलें, 108 अद्धे और 362 पव्वे कम मिले। इनमें से एक की बिक्री का भी बिल नहीं काटा गया था। एसडीएम ने मौके पर निरीक्षण की रिपोर्ट तैयार की, पर तीनों में से एक भी सेल्समैन ने इस पर हस्ताक्षर नहीं किए। एसडीएम ने बताया कि निरीक्षण में कैंटीन संचालन का लाइसेंस नहीं मिला है। बिल न काटे जाने से शराब ओवररेट पर बेचे जाने की संभावना है। कैंटीन में भी शराब का व्यवसायिक प्रयोग होने का पता चला है। बताया कि निरीक्षण में और भी कई तरह की अनियमितताएं मिली हैं। इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजकर कार्रवाई की संस्तुति की गई है।