Home उत्तराखंड मंत्री अग्रवाल को बताई पेयजल से जुड़ी समस्याएं  

मंत्री अग्रवाल को बताई पेयजल से जुड़ी समस्याएं  

ऋषिकेश। प्रतीतनगर के ग्रामीणों ने पेयजल समस्या का मुद्दा शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के समक्ष उठाया। ग्रामीणों ने अत्यधिक बिल भेजे जाने और बिना कनेक्शन के ही बिल देने पर नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने अर्द्धग्रामीण योजना के हिसाब से बिल देने की मांग उठाई है। सोमवार को मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल प्रतीतनगर पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने उन्हें अपनी समस्याएं बताईं। ग्रामीणों ने कहा कि प्रतीतनगर, रायवाला क्षेत्र में पानी का बिल ऊंची दरों पर वसूला जा रहा है। जबकि यहां ग्राम सभाओं में अर्द्धग्रामीण योजना के हिसाब से बिल आना चाहिए। अत्यधिक बिल आने के कारण ग्रामीण पानी का कनेक्शन कटवाने को मजबूर है। प्रतीतनगर में पानी की लाइनों में भी लीकेज है, कई बार शिकायत करने पर भी संबंधित कर्मचारी और अधिकारी सुध लेने को तैयार नहीं है। बंद पड़े पानी के कनेक्शनों के भी बिल भी ज्यादा आ रहे हैं। कई स्थानों पर पानी के कनेक्शन घर तक नहीं हैं, बावजूद इसके पानी का बिल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पानी का बिल जीपीएस के माध्यम से बंद किया जाए, घर जाकर पानी का प्रयोग के मुताबिक बिल दिया जाए। ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दूरभाष के जरिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता की और समस्या के समाधान की मांग की। इस पर सीएम ने जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। मौके पर गणेश रावत, राजेश जुगलान, आशीष जोशी, ऋषिराम, बबीता कमल कुमार, कमल कुमार, विष्णु थापा, गोपाल रावत, कमलेश भंडारी, बबीता रावत, विपिन कुकरेती, रोहित नौटियाल, सागर गिरी, सतपाल सैनी, लक्ष्मी गुरंग आदि उपस्थित रहे।