कोटद्वार। कोतवाली पुलिस ने एक युवक को चोरी के सात मोबाइल फोन और एक सीसीटीवी कैमरे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। सामान का मूल्य लगभग एक लाख रुपये बताया जा रहा है। कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोविंद नगर निवासी जितेंद्र टाक पुत्र हरिकिशन टाक ने 13 जनवरी को कोतवाली में देवी रोड स्थित अपनी मोबाइल की दुकान से 11 जनवरी की रात को अज्ञात चोर द्वारा ताला तोड़कर 6 मोबाइल फोन चोरी होने की तहरीर दर्ज कराई थी, जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चंद्र सुयाल के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी गणेश कोहली के पर्यवेक्षण और वरिष्ठ उप निरीक्षक जगमोहन रमोला के नेतृत्व में गठित टीम ने अथक प्रयास कर अभियुक्त वसीम पुत्र मुख्तार, उम्र 25 वर्ष, निवासी दाल मिल गली, कौड़िया को सेल्स टैक्स तिराहा, पीर बाबा गली रोड से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। अभियुक्त से चोरी किया गया एक अतिरिक्त मोबाइल और एक सीसीटीवी कैमरा भी बरामद किया गया।