बदरीकेदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि जोशीमठ मामले में केंद्र और राज्य सरकार तेजी से काम कर रही है। अजय ने कहा कि जोशीमठ भूधंसाव के लिए दर्जन भर एजेंसियां सर्वे रिपोर्ट तैयार कर रही हैं। रविवार को एक बातचीत में अजेंद्र अजय ने कहा कि केंद्र सरकार ने जोशीमठ मामले पर तुरंत संज्ञान लेकर कार्रवाई की है। यही नहीं गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक कर अधिकारियों को उचित निर्देश दिए हैं। वहीं पीएमओ कार्यालय भी मामले में कार्रवाई कर रहा है। जबकि सीएम पुष्कर सिंह धामी जोशीमठ में केंप कर चुके हैं। यही नहीं सरकार की तमाम एजेंसियां लोगों की मदद के लिए जुटी है। कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार जोशीमठ में प्रभावितों के विस्थापन, पुनर्वास सहित अन्य कामों के लिए विस्तुत पैकेज तैयार कर रही है। अजय ने कहा कि जोशीमठ गेट वे ऑफ हिमालय होने के साथ ही भगवान बदरीविशाल का प्रवेश द्वार भी है। यहां की धार्मिक संस्कृति सनातन धर्म की धरोहर है। इससे पूर्व अजेंद्र अजय का यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस मौके पर जयंती प्रसाद कुर्मांचली, पूर्व जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी जोशी, महिपाल नेगी, धीरेंद्र भंडारी, सुभाष चमोली, गंभीर मियां आदि मौजूद थे।