रुड़की। सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवार की उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीड़ित पक्ष की तरफ पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। लंढौरा क्षेत्र में 29 दिसंबर की सुबह तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी थी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस संबंध में हरिजन बस्ती वार्ड नंबर एक लंढौरा निवासी गोविंद पुत्र सोम प्रकाश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका भाई गुलशन 29 दिसंबर की सुबह करीब साढ़े 9 बजे बाइक लेकर कहीं जा रहा था। जैसे ही वह कस्बे के सरकारी अस्पताल के सामने पहुंचा तभी तेजी से आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे अपनी चपेट में ले लिया था। घायल को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई।