हल्द्वानी। मंगलपड़ाव व कारखाना बाजार से चोरी हुई दो बाइकें पुलिस ने बरामद कर ली हैं। आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार एक जनवरी को गौलापार के गौरव सिंह की बाइक मंगलपड़ाव स्थित एक रेस्टोरेंट व आशीष शर्मा की बाइक कारखाना बाजार लोहार गली से चोरी हो गई थी। दोनों ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया मुखबिर की सूचना पर आरोपी शाहनवाज खान निवासी इंदिरानगर को चोरी की बाइकों के साथ गिरफ्तार कर लिया। टीम में संतोष बिष्अ, अरुण राणा, भूपेंद्र सिंह शामिल रहे।