Home उत्तराखंड जुआ खेलते चार आरोपी दबोचे

जुआ खेलते चार आरोपी दबोचे

देहरादून। झाझरा में परिवहन विभाग कार्यालय के बाहर जुआ खेल रहे चार आरोपी प्रेमनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। प्रेमनगर इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट ने बताया कि रविवार देर शाम झाझरा में परिवहन विभाग ड्राइविंग ट्रेनिंग संस्थान के पास कुछ लोगों के ताश पत्तों से जुआ खेलने की सूचना मिली। सूचना पर झाझरा चौकी इंचार्ज सुनील पंवार ने टीम संग छापा मारा। मौके से पुलिस ने रिम बहादुर (24) निवासी खरक राम जी, जींद, हरियाणा हाल निवासी आडवाणी पुल परवल रोड, आसिफ (22) निवासी परवल, ललित (26) निवासी साईं विहार गली सुद्दोवाला, मूल निवासी चकमेहसी, कल्याणपुर जिला समस्तीपुर बिहार और करण लाल (19) निवासी गुल्लूपुरा, फरीदपुर थाना फतेहगंज जिला बरेली यूपी, हाल निवासी झुग्गी झोपड़ी लखीमपुर थाना प्रेमनगर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। ताश पत्तों से बाजी में लगाए गए 2900 रुपये नगद और 52 ताश पत्ते पुलिस ने बरामद किए हैं।