Home उत्तराखंड महिला समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज

महिला समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। सामान्य जाति के एक व्यक्ति को अनुसूचित जाति के व्यक्ति के नाम सैकड़ों बीघा जमीन करना भारी पड़ गया। जिस व्यक्ति के नाम भूमि कराई गई थी, उसकी मौत हो गई। बाद में जमीन उसके बीवी और बेटे के नाम दर्ज हो गई। तीन माह पहले ही पता चला कि उनकी जमीन किसी अन्य लोगों के नाम पर बेच दी गई। मनीराम के बेटे ने पहचानने से इनकार कर दिया। उसके साथ गाली-गलौज और धक्का मुक्की कर दी। पुलिस ने सामान्य जाति के व्यक्ति की शिकायत पर एक महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्रेम शंकर गुप्ता पुत्र आईएल गुप्ता निवासी सिडकुल ने कहा कि उसने वर्ष 2012 में सलेमपुर निवासी पप्पू पाटिल से 405 बीघा जमीन मनीराम के नाम खरीदी थी। दोनों के मध्य एक लिखित एग्रीमेंट भी कराया गया था। लेकिन उसके बाद भी धोखाधड़ी कर जमीन हड़प ली। आरोप है कि एग्रीमेंट में यह शर्त रखी गयी थी कि शिकायकर्ता भूमि मनीराम के नाम खरीद रहा है। भूमि की परमिशन होने के बाद भूमि मनीराम से अपने नाम करा ली जाएगी। जिसमें मनीराम ने भूमि अपने नाम पर लेने से मेरे परिवारजन से कोई भी संबंध नहीं रखेगा। इसी बीच मनीराम की मौत हो गई। कविता और उसके पुत्र सचिन कुमार से भूमि को अपने नाम स्थानांतित करने के लिए कहा तो उन्होंने आना कानी शुरू कर दी एवं बहाना बनाने लगे। बार-बार कहने पर भी जमीन की रजिस्ट्ररी नहीं करायी। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि प्रेमशंकर गुप्ता पुत्र आईएल गुप्ता की शिकायत पर कविता, सचिन, ऋषभ चौहान, भूरा सहित पांच लोगों के खिलाफ षड्यंत्र रचकर उसकी जमीन को अन्य किसी नाम पर बेचने के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।