हल्द्वानी। एक युवती ने देवलचौड़ के एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और दो बार गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक युवती ने बताया कि आरोपी आशीष पांडे शादीशुदा है। दोनों बिजनेस पार्टनर हैं, इससे उनके बीच अच्छी दोस्ती है। कुछ समय पूर्व आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद से उसकी हरकतें बढ़ती चली गईं। जबरन उसे शराब पिलाकर मारपीट की। आरोपी ने दो बार उसका गर्भपात भी कराया। इस बीच आरोपी के दोस्त भी उसका शारीरिक और मानसिक शोषण करते रहे। कहना है कि शिकायत करने पर उसे बिजनेस खत्म करने की धमकी दी जाती रही। पीड़िता का कहना है कि आरोपी और उसकी पत्नी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।