देहरादून। जमीनों के कूट रचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से खरीद-फरोख्त के पांच आरोपियों के खिलाफ रायपुर पुलिस ने गैंगस्टर ऐक्ट में कार्रवाई की है। रायपुर एसओ कुंदन सिंह ने बताया कि आरोपी जमीन फर्जीवाड़ा करने के साथ ही पीड़ितों को डराते-धमकाते थे। इसके मद्देनजर पुलिस ने गैंग लीडर प्रवीण गोयल पुत्र चंद्र गोयल निवासी ई 42/2 रेसकोर्स देहरादून और उसके गैंग के अन्य चार सदस्यों को चिह्नित किया। जिसमें दीपशिखा पुत्री राजेंद्र वर्मा निवासी 98 मन्नु गंज देहरादून, सौरभ बालियान पुत्र सूरजभान सिंह बालियान निवासी 190 आदर्श नगर मेरठ, वीरेंद्र वर्मा पुत्र किशनलाल वर्मा निवासी लेन नंबर 10 सहस्रधारा रोड देहरादून, शहजाद पुत्र महबूब निवासी ग्राम हसनपुर नागल सहारनपुर शामिल हैं। आरोपियों ने जमीन फर्जीवाड़े से अनुचित संपत्ति एकत्र की हैं। इनकी अनुचित रूप से अर्जित संपत्ति को राज्य सरकार में निहित किए जाने की कार्रवाई भी की जा रही है।