Home उत्तराखंड इन जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना

इन जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना

उत्तराखंड में अगले 48 घंटे में बारिश और बर्फबारी की संभावना प्रबल बनी हुई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मैदानी जिले उधम सिंह नगर, हरिद्वार में शीतलहर और घना कोहरा छाया रहेगा। साथ ही मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, देहरादून के पर्वतीय इलाकों में बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई है हालांकि 31 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ कमजोर होने पर ठंड के कम होने के आसार बताए गए हैं।