रुड़की। नगर पंचायत के बेडपुर गांव में ऊर्जा निगम की टीम ने छापा मारकर 11 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ लिया। पुलिस ने जेई की शिकायत उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने बताया कि अवर अभियंता सतीश कुमार की शिकायत पर नगर पंचायत के बेडपुर गांव में एलटी लाइन पर कटिया डाल कर बिजली चोरी की जा रही थी। बिजली चोरी के आरोप में जाकिर, जाबिर, सगीर, नूरहसन, जमील, रईस, नसीम, नौशाद, मुकर्रम, मनव्वर अली, तजम्मल लाला, निवासी बेडपुर के खिलाफ विद्युत अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।