रुद्रपुर। बीते दिनों बाइक चोर गिरोह का खुलासा करने वाले पुलिस टीम को नगर पंचायत अध्यक्ष समेत व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया। इस दौरान पुलिस ने व्यापारियों से मुख्य बाजार में सड़क की पटरी पर अतिक्रमण नहीं करने की अपील की। गुरुवार को नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार के नेतृत्व में व्यापार मंडल के पदाधिकारी थाने पहुंचे। व्यापारियों ने बीते दिनों चोरी की 18 बाइक के साथ वाहन चोर गिरोह का खुलासा करने वाली टीम का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय ने व्यापारियों से मुख्य बाजार में फुटपाथ और नगर के मुख्य मार्गों की पटरी पर अतिक्रमण नहीं करने और अपनी दुकान का सामान नहीं लगाने की अपील की। उन्होंने त्योहारों पर नगर में लगने वाले जाम की समस्या से निपटने को पुलिस का सहयोग करने का आह्वान किया। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश नारंग, युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष शुभेंदु राय, संजीव बाटला, भोला शर्मा, हिमांशु सरकार, दीपक चावला, सनी चावला समेत तमाम व्यापारी मौजूद रहे।