Home उत्तराखंड कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल

कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-घिंघारीखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोसी के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें सवार तीन लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे अल्मोड़ा-घिंघारीखाल-रानीखेत मार्ग पर जीबी पंत संस्थान के पास कार संख्या यूपी 16 बीएच 0069 अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें सवार तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। घटना में वाहन सवार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवसी कुणाल वर्मा, शिवांक वर्मा और शिवम कुमार घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने जिला नियंत्रण कक्ष को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

Exit mobile version