पिथौरागढ़। नगर के नन्हीं परी सीमांत इंजीनियरिंग संस्थान में मंगलवार को ऑनलाइन स्किल ए थोन दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस दौरान सीआईएससीओ के कार्तिक भारद्वाज ने छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। इस दौरान प्रो. हेमंत कुमार जोशी, डॉ.पुनीत चंद्र वर्मा, ज्योति जोशी, डॉ.दिनेश नेगी, डॉ.योगेश कोठारी, ललित रौतेला, कविता जोशी, जगदीश भट्ट, भूपेश पाण्डेय आदि मौजूद रहे।