रुद्रपुर। ऊर्जा निगम की टीम ने कटिया डालकर बिजली चोरी करने के दो मामले पकड़े हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ऊर्जा निगम के एसडीओ अंशुल मदान ने पुलिस सौंपी तहरीर में बताया कि गुरुवार को वह अपनी टीम के साथ प्रीत विहार क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान प्रीतविहार निवासी वसीम और जुल्फिकार द्वारा कटिया डालकर बिजली की चोरी की जा रही थी। टीम ने दोनों घरों की केबिल जब्त कर ली हैं।

















