Home उत्तराखंड धूमधाम से मनाया गया पूर्व सैनिकों का 40वां वार्षिक सम्मेलन

धूमधाम से मनाया गया पूर्व सैनिकों का 40वां वार्षिक सम्मेलन

विकासनगर। देहरादून सैनिक लीग की और से तेलपुरा के गोरखा मंदिर के प्रांगण में पूर्व सैनिकों का 40वां वार्षिक सम्मेलन धूमधाम से मनाया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि जनरल गंभीर सिंह नेगी ने कहा कि पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए समर्पित मन से सेवा कर रहे हैं। रविवार को आयोजित सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि जनरल गंभीर सिंह नेगी, विशिष्ट अतिथि यूएस ठाकुर और बीएम थापा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर जनरल नेगी ने कहा पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं को चलाने के लिए काम करने की जरूरत है। डीएसएल अध्यक्ष लाल बहादुर थापा ने गोरखा सेनानियों के इतिहास पर चर्चा की। उन्होंने पूर्व सैनिकों को लाभ पहुंचाने के लिए किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। सभी से संगठन से जुड़कर संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। कर्नल बीएम थापा ने कहा कि देहरादून टू सैनिकसंस्था द्वारा प्रदान की जानी वाली सहायता की विस्तार से व्यवस्था की जायेगी। कार्यक्रम का संचालन राजबहादुर थापा ने किया। इस मौके पर सूबेदार भूपेंद्र सिंह ठाकुर, कमल प्रधान, किशन मल, अर्जुन सिंह, संजयराज बहादुर थापा, बीपी शर्मा, वाइएस बिष्ट आदि मौजूद रहे।