Home उत्तराखंड मंत्री अग्रवाल ने किया पूर्व छात्र मिलन समारोह तथा होम्योपैथिक सेमिनार का...

मंत्री अग्रवाल ने किया पूर्व छात्र मिलन समारोह तथा होम्योपैथिक सेमिनार का शुभारंभ

विश्व में दूसरे स्थान पर है होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति: अग्रवाल
ऋषिकेश।  शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि होम्योपैथी पूरे विश्व में दूसरे नंबर की चिकित्सा पद्धति है। कोरोना महामारी और पशुओं में फैली लंपी बीमारी में भी होम्योपैथी ने अपना महत्व सिद्ध किया है। रविवार को मोहनचट्टी में आयुष मेडिकल एशोसिएशन और भारतीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज का पूर्व छात्र मिलन समारोह तथा होम्योपैथिक सेमिनार आयोजित हुआ। इसका शुभारंभ मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि एलोपैथी के बाद सबसे अधिक उपयोग में लिए जाने की वजह से होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति का नंबर पूरे विश्व में दूसरा है। कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए 1972 के वरिष्ठ चिकित्सकों से लेकर वर्तमान तक के होम्योपैथी चिकित्सक एक मंच पर हैं, इससे होम्योपैथी के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ेगी। कहा कि मोदी सरकार ने आयुष चिकित्सा पद्धतियों के विकास के लिये अनेक उल्लेखनीय कार्य किए हैं। इनमें दिल्ली के नरेला में भारत का पहला एम्स जैसा अखिल भारतीय होम्योपैथी संस्थान का शुभारंभ इसी वर्ष किया गया है। इस दौरान उन्होंने देशभर में निःशुल्क दवा वितरण करने वाले बीएचएमसी के छात्र डा. सुधीर तौमर की प्रशंसा की। मौके पर डॉ. यूएस जुरेल, डॉ. मुकेश भारतीय, डॉ. जितेंद्र सिंह, डॉ. संजय शर्मा, डॉ. सुरेंद्रपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।