Home उत्तराखंड चरस के साथ दो गिरफ्तार

चरस के साथ दो गिरफ्तार

काशीपुर। एसओजी ने 1.16 किलो चरस के साथ दो लोगो को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है। रविवार शाम एसओजी प्रभारी ललित बिष्ट टीम के साथ गश्त कर रहे थे। टीम ने आईटीआई थाना क्षेत्र के लोहिया पुल के पास दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 1.16 किलो चरस बरामद हुई। पूछताछ में उन्होने अपना नाम रतनपुरा, जिला रामपुर निवासी निसार खां पुत्र समीर अहमद और नरपतनगर निवासी समीर अहमद पुत्र रहीश अहमद बताया। कहा वे मुडिया पिस्तौर, बाजपुर निवासी एजाज से चरस लाए हैं। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है। टीम में दीपक कठैत, विनय यादव, दीवान बोरा, राजेश भट‌्ट, कैलाश तोमक्याल रहे।