चम्पावत। पाटी बाजार में गुलदार दिखने से लोगों में दहशत है। गुलदार के डर से लोग अंधेरा होते ही घरों कैद हो जा रहे हैं। सहमे ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है। पाटी चौराहे और आसपास के क्षेत्र में गुरुवार को दो गुलदार दिखाई दिए। इससे लोगों में दहशत फैल गई। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इससे पूर्व गुलदार पालतू जानवरों पर हमला भी कर चुके हैं। बताया कि बीते कुछ दिनों से जौलामेल और छिनकाछीना में भी शाम के वक्त गुलदार देखे गए। इससे स्थानीय लोगों और दोपहिया वाहन चालकों को खतरा बना हुआ है। पाटी की प्रधान मीना देवी, व्यापार मंडल अध्यक्ष गोपेश पचौली, प्रधान हेम शर्मा, सुरेश भट्ट, राकेश पाटनी, दीपक भट्ट, त्रिभुवन सिंह, सोनू आदि ने वन विभाग से पिंजरे लगा कर गुलदारों को पकड़ने की मांग की है।