Home उत्तराखंड लापता युवक का नहीं मिला कोई सुराग

लापता युवक का नहीं मिला कोई सुराग

देहरादून। सवा महीने से लापता 19 वर्षीय युवक का कुछ पता नहीं लग पाया है। दुर्गेश थपलियाल निवासी दून यूनिवर्सिटी रोड बीते 11 सितंबर से लापता है। इसे लेकर धनीराम थपलियाल ने केस दर्ज कराया। उसे लापता होने के बाद आईएसबीटी में चंडीगढ़ और दिल्ली के प्लेटफार्म पर देखा गया। नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष लोकेंद्र बहुगुणा ने युवक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।