नैनीताल। नगर पालिका प्रशासन व स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीम में रामनगर में सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को जेसीबी चलवाकर ध्वस्त कर दिया। टीम ने अतिक्रमणकारियों का सामान भी जब्त कर लिया। गुरुवार को संयुक्त टीम ने मोहल्ला ऊंठपड़ाव क्षेत्र में सरकारी जमीन पर एक अतिक्रमणकारी द्वारा कबाड़ का सामान रखने पर कार्रवाई की। उसका सामान जब्त कर लिया। वहीं एक ही स्थान पर सरकारी जमीन पर ईंटें रखकर कब्जा करने के मामले में ईंट स्वामी को तत्काल सरकारी जमीन खाली करने के निर्देश दिए गए। टीम ने इसी इलाके में निर्माणाधीन एक मकान की दीवार भी ध्वस्त कर दी। वहीं लोगों ने आरोप लगाया कि पालिका द्वारा अतिक्रमण के नाम पर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। मामले में नगर पालिका के ईओ महेंद्र यादव ने बताया कि इन स्थानों पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत मिली थी। जिस पर कार्रवाई की गई है। यहां प्रभारी स्वास्थ्य निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट, लल्ला मियां, भुवन पांडे, धन सिंह खत्री रहे।