ऋषिकेश। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ऋषिकेश क्षेत्र में अवैध निर्माण को लेकर हरकत में आ गया है प्राधिकरण की टीम ने विस्थापित आमबाग क्षेत्र में नियमों का उल्लंघन कर बन रही तीन बहुमंजिला इमारतों को सील कर दिया है। एमडीडीए के सहायक अभियंता राजेंद्र बहुगुणा गु बुधवार को टीम के साथ विस्थापित आम बाग क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने बगैर नक्शे के निर्माण पर तीन निर्माणाधीन भवनों को सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटनेके लिए पुलिस बल भी मौजूद रहा। सहायक अभियंता नेबताया कि संबंधित निर्माणकर्ताओं को इस बारे में पहले नोटिस जारी किया गया था। बावजूद इसके उन्होंने नियमों को ताक पर रख अवैध रूप से निर्माण जारी रखा। लिहाजा, प्राधिकरण के संयुक्त सचिव और ऋषिकेश एसडीएम नंदन कुमार के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। मौके पर नायब तहसीलदार विनोद तिवारी, अवर अभियंता मनीष रावत, सुपरवाइजर एसएन भट्ट और मेघराज आदि मौजूद रहे।