Home उत्तराखंड लापता किशोरी बरामद, आरोपी गिरफ्तार

लापता किशोरी बरामद, आरोपी गिरफ्तार

रुड़की। संदिग्ध परिस्थितियों में लापता किशोरी को पुलिस ने रुद्रपुर से बरामद कर लिया। पुलिस ने किशोरी को बयान के लिए कोर्ट में पेश कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पांच दिन पूर्व क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उनकी पुत्री बिना बताए कहीं चली गई। काफी तलाश करने पर भी कोई पता नहीं चल पाया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू की। मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने किशोरी को ऊधम सिंहनगर के रुद्रपुर चौक से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम योगेश निवासी बुंगाछीना, पिथौरागढ़ बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है। साथ ही किशोरी को भी 164 के बयान के लिए कोर्ट में पेश कर दिया गया है।

Exit mobile version