हरिद्वार। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के महंत कोतवाली रानीपुर एवं सीआईयू टीम ने तीन तस्करो को गिरफ्तार कर 110.66 ग्राम स्मैक बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों में दो यूपी के मुजफ्फरनगर व एक हरिद्वार का रहने वाला है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि एसएसपी के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस एवं सीआईयू टीम ने सीओ ऑपरेशन निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मुजफ्फ्रनगर निवासी अमित बंसल पुत्र राकेश बंसल व दीपक बसंल पुत्र जयप्रकाश बंसल निवासी माडी की धर्मशाला, पटेलनगर थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर 47.11 ग्राम स्मैक व इलैक्ट्रोनिक तराजू के साथ गिरफ्तार किया गया। अमित बंसल व दीपक बंसल से कड़ी पूछताछ के बाद राजा उर्फ इरफान पुत्र अशरफ निवासी दादूपुर-गोविंदपुर थाना रानीपुर को उसके घर से 63.55 ग्राम स्मैक व इलैक्ट्रोनिक तराजू के साथ गिरफ्तार किया गया। तीनों से पूछताछ के बाद जानकारी मिली कि बरेली निवासी एक व्यक्ति उन्हें स्मैक सप्लाई करता है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि राजा उर्फ इरफान एनडीपीएस एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में दर्जनों मुकद्मे दर्ज हैं। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में सीआईयू उपनिरीक्षक रंजीत तोमर, औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी एसआई अरविन्द रतूड़ी, एसआई समीप पाण्डे, कांस्टेबल संदीप सेमवाल, रवि चौहान एवं सीआईयू कांस्टेबल वसीम शामिल रहे।