Home उत्तराखंड चोरी के स्कूटर के साथ आरोपी गिरफ्तार

चोरी के स्कूटर के साथ आरोपी गिरफ्तार

विकासनगर। थाना सेलाकुई पुलिस ने स्कूटर चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी के स्कूटर सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर दिया है। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। दस नवंबर को अनूप सेमवाल पुत्र भवानीदत्त सेमवाल निवासी भगवानपुर राजावाला ने सेलाकुई पुलिस को तहरीर दी। बताया कि नौ नंवबर की शाम करीब साढ़े सात बजे रमोला चौक भगवानपुर वह पहुंचे थे। दुकान के बाहर उन्होंने अपने स्कूटर को खड़ा किया और वह दुकान में चले गये। लेकिन स्कूटर से चाबी निकालना भूल गये। कुछ देर बाद जब दुकान से बाहर आये तो स्कूटर गायब था। इसकी तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जेल से छूटकर आये वाहन चोरी के आरोपियों से पूछताछ की। इस दौरान पुलिस ने खैरी गांव जाने वाले मार्ग पर चोरी के स्कूटर सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी मनोज कुमार पुत्र श्रीकृष्ण राम निवासी ग्राम सोनी देवीधुरा मंदिर तहसील धारी ब्लॉक ओखल कांडा जिला नैनीताल हाल निवासी हरिपुर सेलाकुई के खिलाफ चोरी का मुकदमा तरमीम किया। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि सेलाकुई में एक कंपनी में काम करता है। अकेला रहता है। सैर सपाटे के लिए उसने स्कूटर चोरी किया। जिसे लेकर वह अपने गांव जाने की फिराक में था। लेकिन पुलिस की पकड़ में आ गया। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह रावत ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।