चम्पावत। बनबसा -नानकमत्ता से लापता एक युवक को पुलिस ने उसके परिजनों के सुपुर्द किया। वह मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है। शारदा बैराज पुलिस चौकी प्रभारी एसआई हेमंत कठैत ने बताया कि मंगलवार सुबह दस बजे उन्हें सूचना मिली कि शारदा नदी तट पर श्मशान घाट के आसपास भारत नेपाल सीमा के जंगल में एक युवक संदिग्धावस्था में घूम रहा है। इस पर वह मौके पर पहुंचे ओर युवक को पकड़कर पूछताछ की। काफी पूछताछ के बाद उसने नानकमत्ता का नाम बताया। इस पर पुलिस ने नानकमत्ता पुलिस से संपर्क किया तो पता चला कि युवक गणेश चंद्र पुत्र रूपचन्द्र निवासी बरकी डांडी थाना नानकमत्ता से 6 नवंबर से लापता है। वह मानसिक रूप से कमजोर है। इस पर पुलिस ने उसके परिजनों को बनबसा बुलाया और युवक को उन्हें सौंप दिया।पुलिस टीम मे कास्टेबल जगबीर सिंह ,संजय शर्मा ओर जल पुलिस से विनोद यादव शामिल थे।