देहरादून। 74वीं जिला स्तरीय वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता के बालक वर्ग में आरआईएमसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में वायनबर्ग एलेन मसूरी ने बाजी मारी। प्रतियोगिता में 40 स्कूल-कॉलेजों के करीब 1200 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
गढ़ी कैंट में आयोजित प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया है। इस दौरान भव्य मार्च पास्ट के साथ मुख्य अतिथि डिप्टी जीओसी उत्तराखंड सब एरिया ब्रिगेडियर अरिदमन दत्ता ने सलामी ली। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस दौरान आरआईएमसी के कमांडेंट कर्नल विक्रम कादयान भी मौजूद रहे। प्रतियोगिताओं के बालक वर्ग में 59 अंकों के साथ द दून स्कूल और बालिका वर्ग में 69 अंकों के साथ हॉप्टाउन गर्ल्स स्कूल दूसरे स्थान पर रहे। मौके पर उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष संदीप शर्मा, सचिव केजेएस कलसी, कोषाध्यक्ष एमसी शाह, लेफ्टिनेंट कर्नल संदीप शंकर, सचिव मधुसूदन जोशी, गुरुफूल सिंह, अनूप बिष्ट, बृजेश चौहान, यूपी दल्वी, लोकेश कुमार, मनीष भट्ट, आरएस राणा, अवतार सिंह, नीरज शर्मा, प्रीतम बिंद, संदीप सिंह, हेमराज सिंह आदि मौजूद रहे।
प्रतियोगिताओं के अव्वल खिलाड़ी
प्रतियोगिता में विभिन्न बालिका वर्गों की 100 मीटर दौड़ में आकृति, पूजा रावत, मनीषा, संजीवनी रावत, प्रीयेजा ने पहला स्थान प्राप्त किया। लॉग जंप बालक वर्ग में अनंत जैन, विपिन कुमार, आर्यन, हितेश, हर्षित ने बाजी मारी। बालिका वर्ग गोला फैंक में आफिया, नव्या, इक्सिता पहले स्थान पर रहीं। हाई जंप बालक वर्ग में कुणाल, विपिन, ध्रुव विजेता रहे। चक्का फैंक बालक वर्ग में अरमान, ऋषभ, अद्विक अव्वल रहे। इसी तरह भाला फैंक बालिका में शांति, अंजली नेगी, मंनसकित, धरिती ने बाजी मारी। सौ मीटर दौड़ बालक में नवीन कुमार, जय, अजीत सिंह, एम अलबेर, आयुष ने पहला स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में सुजाता, हंसिका ने पहला स्थान प्राप्त किया।