काशीपुर। कॉलेज गई एक छात्रा घर नहीं लौटी। पिता ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। शुक्रवार को ग्राम रायपुर निवासी ऋषिपाल सिंह ने कहा कि उसकी 19 वर्षीय पुत्री गांव के ही इंटर कॉलेज में पढ़ती है। बीती एक नवंबर को वह कॉलेज गई थी। रोजाना वह तीन बजे तक घर आ जाती थी। लेकिन वह घर नहीं आई तो परिजनों ने आसपास एवं रिश्तेदारियों में उसकी तलाश की। लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं लगा। इधर, कोतवाल पीएस दानू ने बताया कि छात्रा की गुमशुदगी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।