विकासनगर। त्यूणी तहसील क्षेत्र के शूनीर गांव में इन दिनों गुलदार के आतंक से लोग दहशत में हैं। शूनीर और उसके आसपास के दारागाड़, चिल्हाड़, सिलवाड़ा, डिमिच, कांडा गांवों में कई पालतू पशुओं को गुलदार अपना निवाला बना चुका है। गुलदार ने शूनीर निवासी इस्माइल के एक घोड़ा, एक गाय, एक बैल को अपना निवाला बनाया। आवासीय बस्ती के नजदीक गुलदार की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। स्थानीय महावीर सिंह रावत, संजय चौहान, मनोज बिजल्वाण, प्रवीण कुमार ने बताया कि गुलदार के आतंक से लोगों का अंधेरा होते ही घर के बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। उधर, बावर रेंज के रेंजर सुधीर भट्ट ने कहा कि जिन पशुपालकों के पशुओं को गुलदान अपना शिकार बनाया है उन्हें उचित मुआवजा दिया जाएगा। इसके साथ ही गुलदार की गतिविधि पर नजर रखने के लिए जंगल में गश्त बढ़ा दी गई है।