काशीपुर। पुलिस ने कच्ची शराब के साथ मां-बेटे समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरापियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। सोमवार की शाम एसओजी प्रभारी ललित बिष्ट ने गड़्डा कालोनी निवासी संदीप पुत्र सतनाम सिंह, किरण कौर पत्नी सुखदेव सिंह व रजवंत कौर पत्नी सतनाम सिंह को दबोच लिया। जिनके कब्जे से 19 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई।