Home उत्तराखंड 50 हजार रुपये से भरा खोया बैग लौटाया

50 हजार रुपये से भरा खोया बैग लौटाया

बागेश्वर। कोतवाली पुलिस ने थकलाड़ निवासी हीरा सिंह पुत्र मदन सिंह का खोया बैग लौटाकर उनके चेहरे पर मुस्कार भर दी। उनके बैग में 50 हजार रुपये की नगदी थी। वह बदियाकोट से बागेश्वर आ रहे थे। आते समय वाहन में अपना बैग भूल गए थे। उस बैग में 50 हजार नकदी थी। वाहन की उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। पुलिस को सूचना मिलने के बाद चीता मोबाइल कर्मी ने वाहन की खोजबीन कर बुजुर्ग का बैग लौटाने में अहम भूमिका निभाई। बैग व नगदी पाकर हीरा सिंह ने पुलिस के प्रति आभार जताया है।

Exit mobile version