हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे चोरों की टोली के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से आलानकब, हथौड़ा, पेचकस, प्लास, आरी, ब्लेड आदि भी बरामद किए है। थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान पुलिस टीम द्वारा रोहित व साहिल निवासी रावली महदूद तथा हुसैन निवासी गढ़मीरपुर व अंकेश निवासी सलेमपुर को इंद्रलोक कालोनी में पानी की टंकी के पास चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल, एसएसआई शहजाद अली, एसआई ललिता चुफाल, कांस्टेबल गोपीचंद, प्रदीप, दीपक दानू व पवन शामिल रहे। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में दो नाली बंदूक से फायर करने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में रावली महदूद निवासी आजाद गोस्वामी उर्फ तन्नू के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।