Home उत्तराखंड 10 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

10 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

रुद्रपुर। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) टीम ने बुधवार की रात्रि काशीपुर ओवर ब्रिज के नीचे से एक स्मैक तस्कर गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान उसके पास से 10 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम दीपक सरकार निवासी इन्द्रा बंगाली कॉलोनी रुद्रपुर होना बताया। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि स्मैक तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।