चम्पावत। भाई दूज पर दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस परिवार की महिलाओं और उपवा पुलिस टीम को सम्मानित किया गया। उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (उपवा) की अध्यक्षा डॉ. अलकनन्दा अशोक के निर्देश पर विगत वर्ष की तरह इस साल भी देहरादून के पुलिस लाइन रेस कोर्स में दीपावली मेले का आयोजन किया गया। जहां महिलाओं की ओर से बनाए गए उत्पाद जैसे दन, पिरूल तथा पूस की घास के उत्पाद, ऐपन, मैक्रम के उत्पाद, ऊनी कपड़े, जूस, जैम, अचार आदि स्थानीय उत्पाद के स्टॉल लगाए गए। जिसमें राज्य स्तर पर चम्पावत के स्टॉल ने बेहतर प्रदर्शन होने पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में अंजनि ह्यांकी को अभिनय विचार उपवा के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने और दन व वूलन का सामान तैयार कर आय अर्जित किए जाने के लिए सम्मानित किया। जबकि वंदना जोशी को जनपद की पुलिस परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अहम योगदान देने पर सहभागिता पुरुस्कार दिया गया। उपवा की चम्पावत जिलाध्यक्ष उर्मिला पींचा ने पुलिस परिवार की महिलाओं के सम्मान के लिए कार्यशाला का आयोजन किया।