Home उत्तराखंड बाइक से टक्कर के बाद पलटा ट्रैक्टर , दो की मौत

बाइक से टक्कर के बाद पलटा ट्रैक्टर , दो की मौत

रुड़की। क्षेत्र में झबरेड़ा-लखनौता मार्ग पर बाइक से टक्कर के बाद लकड़ियों से भरी ट्रॉली ले जा रहा ट्रैक्टर सड़क पर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर और बाइक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद से मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है। हादसा मंगलवार देर रात झबरेड़ा-लखनौता मार्ग पर शेरपुर खेलमऊ के पास हुआ। लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक शाहनजर अली (34) निवासी कस्बा देवबंद सहारनपुर और बाइक चालक मोहसीन (24) कस्बा देवबंद की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लखनौता पुलिस चौकी प्रभारी विपिन कुमार का कहना है कि ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हुई। हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दी गई। दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी भेजा गया। उन्होंने बताया कि अभी तक मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
कार-बाइक की भिड़ंत में तीन घायल: रेलवे अंडरपास के पास एक कार और बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में गांव चौनंदाहेड़ी थाना देवबंद सहारनपुर निवासी अंकित स्वराज, नीटू समेत तीन लोग शामिल हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए झबरेड़ा के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया।