Home उत्तराखंड दुपहिया चुराने और उसके खरीदकर फर्जी नंबर प्लेट लगाने वाला गिरफ्तार

दुपहिया चुराने और उसके खरीदकर फर्जी नंबर प्लेट लगाने वाला गिरफ्तार

देहरादून। दुपहिया चोरी करने और उसके खरीदने के बाद फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहे आरोपी को क्लेमनटाउन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरी में शामिल एक अन्य आरोपी फरार है। चोरी का एक आरोपी घटना के बाद भागकर पूणे चला गया और वहां होटल में काम करने लगा। उसे पकड़कर पुलिस ने पूरे केस का खुलासा किया। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने प्रेस वार्ता कर घटना के खुलासे की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीते पांच सितंबर को कीर्ति राणा निवासी इंदिरापुरम क्लेमनटाउन ने दुपहिया चोरी का केस दर्ज कराया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो चोरी के दो आरोपियों का हुलिया मिला। जांच में पता लगा कि उनमें एक आरोपी भागकर पूणे चला गया है। जबकि, दूसरे का पता नहीं लग पाया। पूणे पुलिस टीम गई। वहां से शिवम खत्री निवासी पटेलनगर को दून लाया गया। उसने पूछताछ में बताया कि साथी अमन के साथ मिलकर उसने दुपहिया चोरी किया। चोरी के दौरान उसमें चाबी लगी थी। ऐसे में वह उसे आसानी से लेकर चले गए। जिसे दोनों ने राजू राणा निवासी मांडूवाला को नौ हजार रुपये बेच दिया। मांडूवाला में पुलिस ने राजू के घर के दबिश दी। इस दौरान स्कूटर उसके घर मिला। जिस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी। स्कूटर को चेक किया तो उसकी डिग्गी से तीन और फर्जी नंबर प्लेटे रखीं मिली। पुलिस ने राजू को गिरफ्तार कर लिया। राजू प्रेमनगर क्षेत्र में मोबाइल उपकरण की दुकान चलाता है। क्लेमनटाउन थानाध्यक्ष कुलवंत सिंह जलाल ने बताया कि फरार आरोपी अमन की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version