Home उत्तराखंड झूले से गिरकर युवक घायल

झूले से गिरकर युवक घायल

रुड़की। उर्स में झूला सर्कस ग्राउंड में लगे जंपिंग झूले से एक युवक गिरकर घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए रुड़की अस्पताल भेजा गया। मेला क्षेत्र में झूला सर्कस ग्राउंड में लगे ब्रेक डांस (जंपिंग झूले) में बैठे युवक का संतुलन बिगड़ गया और वह झूले में गिरकर घायल हो गया। घायल को उपचार के अस्पताल भेजा गया। जहां युवक का उपचार चल रहा है। घायल युवक कलियर के मुकरर्बपुर का रहने वाला है। मेलाधिकारी एवं एसडीएम विजयनाथ शुक्ला ने बताया का घायल का उपचार चल रहा है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version