Home उत्तराखंड उत्तराखंड में कोरोना के 27 नए केस, एक मौत

उत्तराखंड में कोरोना के 27 नए केस, एक मौत

देहरादून। उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 27 नए मरीज मिले हैं।  जबकि, 10 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।  इसके साथ एक्टिव केस की संख्या 165 रह गई है।  वहीं, हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में एक मरीज की मौत हो गई. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 2.02% है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग  के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 1,04,005 मामले सामने आ चुके हैं।  जिसमें से 99,744 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।  कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 95.90% है।  वहीं, इस साल अब तक 331 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटेf में जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो देहरादून में 8 कोरोना केस मिले हैं।  चमोली में 1, हरिद्वार में 2, नैनीताल में 14 और उधम सिंह नगर में 2 कोरोना मरीज मिले हैं।  इसके अलावा अन्य जिलों में आज कोई भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया है।
वैक्सीनेशन: प्रदेश में गुरुवार को 10,659 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन  हुआ है।  अभी तक कुल 86,83,774 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं।  वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 4,55,723 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है।  जबकि 5,31,808 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है।