Home उत्तराखंड एनडीए की लिखित परीक्षा में दून डिफेंस एकेडमी के छात्रों का धमाल

एनडीए की लिखित परीक्षा में दून डिफेंस एकेडमी के छात्रों का धमाल

यूपीएससी ने जारी किया लिखित परीक्षा का परिणाम

एक बार फिर डीडीए के छात्रों ने पार की पहली बाधा

देहरादून। एनडीए की लिखित परीक्षा परिणाम यूपीएससी ने घोषित कर दिया है। इस बाबत दून डिफेंस एकेडमी के निदेशक संदीप गुप्ता ने कहा कि 8 हजार 5 सौ परीक्षार्थियों को सफलता मिली। वहीं एनडीए की लिखित परीक्षा में दून डिफेंस एकेडमी के छात्रों ने भी धमाल मचाया।
04 सितंबर 2022 को हुई एनडीए को लिखित परीक्षा का परिणाम यूपीएससी ने सोमवार देर शाम जारी किया। दून डिफेंस एकेडमी के निदेशक संदीप गुप्ता ने कहा कि 8 हजार 5 सौ परीक्षार्थी सफल हुए। उन्होंने कहा कि इस यूपीएससी ने रिकार्ड समय में लिखित परीक्षा परिणाम घोषित किया है। हमेशा की इस बार भी डीडीए के काफी छात्रों ने लिखित परीक्षा पास की। संदीप गुप्ता ने बताया कि अब उनका फोकस लिखित परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राओं के एसएसबी इंटरव्यू पर केंद्रित होगा। ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र एनडीए का 150 वां कोर्स ज्वाइन कर सकें। उन्होंने छात्रों की इस सफलता के श्रेय उनकी मेहनत, डीडीए की फेकल्टी की प्रतिबद्धता, स्टडी मैटेरियल और सही मार्ग दर्शन को दिया। डीडीए निदेशक संदीप गुप्ता ने कहा की एनडीए की लिखित परीक्षा पास करने वाले हमारी एकेडमी के प्रमुख छात्र हैं, वैशाली चौहान, प्रतिमा रावत, ऋतू, संजना चौहान, अनन्या गैरोला, अजय प्रताप डबराल, उदित पाठक, सलभ बडोनी, राजबीर सिंह, शैलेश कुमार, राहुल, प्रतीक, जतिन कुमार, प्रकाश चौधरी, शुभम कुमार, आशुतोष शर्मा, आशीष कुमार वर्मा, नमन जोशी, प्रियांशु कुमार, गौरव प्रताप सिंह, वैभव कुमार व शिवाकांत आदि हैं।